कुछ तत्वों द्वारा समाज में डर और भय का माहौल बनाने की कोशिश : हेमंत सोरेन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कुछ तत्वों द्वारा समाज में डर और भय का माहौल बनाने की कोषिष की जा रही है, लेकिन इसमें लोगों को सफलता नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को पष्चिमी सिंहभूम जिले के बुरुगुलीकेरा गांव के पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी ओर से स्पष्ट हिदायत दी गयी और यह संदेष भी है कि उनकी सरकार में कोई भी आपराधिक घटना को संरक्षण नहीं मिलेगा। उन्होंने बुरुगुलीकेरा गांव की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरीके की घटना या कोई भी आपराधिक घटनाओं को संरक्षण नहीं मिलेगा, इस घटना में जिनकी भी संलिप्तता है, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई होगी।
हेमंत सोरेन ने इस तरह की घटना पुनरावृति पर अंकुष लगाने के लिए भी आवष्यक कार्रवाई का निर्देष दिया। मुख्यमंत्री के साथ दौरे के क्रम में विधायक जोबा मांझी , सुखराम उरांव, दशरथ गागराई, दीपक बिरुआ, मिथिलेश ठाकुर और पूर्व विधायक बहादुर उरांव मेत अन्य वरीय पुलिस-प्रषासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकाल कर उन्हें सांत्वना दिलाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को सरकारी स्तर पर हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया और मृतकों के परिजनों को सुरक्षा मुहैय्या कराने का निर्देष दिया। उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त को आवष्यक कार्रवाई करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और ’ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।