सिटीपोस्टलाईव:संघ प्रमुख के नवादा दौरे के दौरान क्या अपराधियों ने बनाई थी कोई विशेष योजना .पुलिस अभी ये तो नहीं बता रही है .लेकिन संघ प्रमुख के आगमन को लेकर नवादा पुलिस कुछ ज्यादा ही अलर्ट थी .अगर अलर्ट नहीं होती तो कोई अप्रिय बारदात हो सकती थी.पुलिस ने भागवत के आगमन के ठीक एक दिन पहले छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.सवाल ये उठ रहा है कि क्या संघ प्रमुख के नवादा प्रावास के दौरान किसी बड़े बारदात को अंजाम देने की योजना थी.भगवात के आने के एक दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर मोहल्ले में पुलिस की गई छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था.
संघ प्रमुख के नवादा दौरे के दौरान क्या अपराधियों ने बनाई थी कोई विशेष योजना .नवादा एसपी ने भी सीधा जबाब नहीं दिया .उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने नगर के गोंदापुर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम छापेमारी की. गोंदापुर में सूर्यदेव चौधरी उर्फ लोही चौधरी के घर में भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. छापेमारी में एक बंदूक, पांच देशी कट्टे, एक कारबाइन जैसा देसी कट्टा, एक एयर गन भी मिला जिसे पिस्तौल का रूप दिया गया था..315 बोर के 16 जिन्दा कारतूस, 12 बोर के 15 जिन्दा कारतूस, .65 बोर का दो जिन्दा कारतूस एवं अन्य कई आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है.
गौरतलब है कि नवादा के कुंतीनगर में 19 मई से आरएसएस द्वारा संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन किया गया था..इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार व झारखंड से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक नवादा पहुंचे थे. आयोजन में भाग लेने मंगलवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे थे.उनकी सुरक्श को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त किया गया था. करीब दर्जन भर स्थानों पर बंकर बना सुरक्षा बल तैनात किए गए थे.हथियारों की बरामदगी का संघ प्रमुख के कार्यक्रम से क्या रिश्ता है ,इस मामले पर पुलिस चुप है.