साध्वी पद्मावती के आमरण अनशन को तोडवाने के लिए हरिद्वार पहुंचे नीतीश के मंत्री.

City Post Live

साध्वी पद्मावती के आमरण अनशन को तोडवाने के लिए हरिद्वार पहुंचे नीतीश के मंत्री.

सिटी पोस्ट लाइव :हरिद्वार में पिछले एक महीने से आमरण अनशन पर बैठी बिहार की बेटी की सुध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ले ली है.गंगा को  अविरल बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी इस बिहारी बिटिया का संकल्प है कि जबतक गंगा अविरल नहीं हो जाती तब तक वो अपना अनशन नहीं तोड़ेंगी. गंगा की अविरलता के लिए आमरण अनशन पर बैठने का सिलसिला काफी दिनों से जारी है. लेकिन इस बार बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती गंगा की अविरलता के लिए हरिद्वार में आमरण अनशन पर बैठी हैं.

बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती के बारे में जैसे ही सीएम नीतीश को पता चला तो उन्होंने तुरत उनसे मिलने के लिए अपने जल संसाधन मंत्री संजय झा को भेंज दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौशलेंद्र प्रसाद को एक बंद लिफाफे में अपना संदेश लिखकर हरिद्वार रवाना कर दिया है. बिहार के रहने वाले साध्वी पद्मावती के बारे में जैसे ही मुख्यमंत्री को जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि साध्वी गंगा रक्षा के लिए एक्ट बनाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिसंबर 2019 से ही आमरण अनशन पर बैठी हैं. साध्वी पद्मावती की मांग है कि उत्तराखंड में प्रस्तावित चार जलविद्युत परियोजनाओं को सरकार तुरंत निरस्त करें.गंगा की अविरलता को हर कीमत पर बहाल करें.

गौरतलब है कि गंगा की अविरलता को लेकर कई लोगों ने अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए हैं.हरिद्वार के मातृ सदन के अनुयायी साध्वी पद्मावती भी चाहती हैं कि गंगा अविरल हो. सनातन धर्म की आधार माने जाने माने जाने वाली गंगा वर्तमान परिस्थितियों में प्रदूषण की वजह से अपना अस्तित्व खो रही है.इस बेटी की जान भी अब खतरे में है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने उनसे अपना अनशन तोड़ने की मांग की है.

Share This Article