स्किन केयर सेंटर से नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थित मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्मरोग) में छापेमारी कर पुलिस ने नकली नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ अंश को गिरफ्तार किया है। डीएसपी मनोज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि इसके बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में रानी स्किन केयर के संचालक डॉ. आसिफ अंश को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि उसने पूछताछ में बताया कि अपने सेंटर में लैपटॉप प्रिंटर फोटो स्कैनर के सहारे 500, 200 और 100 के नोट छापता था और स्थानीय बाजार में उन नकली नोटों को खपाया करता था। जाली नोट छापने का काम मुड़मा मेला से पहले से कर रहा था।
ये सामान हुआ बरामद
डीएसपी ने बताया कि बरामद समान में सौ रुपये के तीन पुराने नकली नोट, सौ रुपये के तीन नये नकली नोट, दो सौ रुपये के तीन नकली नोट, दौ सौ रुपये के छह नकली नोट, पांच सौ रुपये के चार नकली नोट, पांच सौ के तीन नकली नोट, 25 पीस सादे कागज पर 500 के नकली नोट, एक चार्जर, एक लैपटाप, प्रिंटर, फोटो स्कैनर सहित अन्य सामग्री शामिल है। छापेमारी टीम में मांडर थाना प्रभारी शांता प्रसाद, इंस्पेक्टर राणाजंग बहादुर सिंह, योगेन्द्र कुमार सिंह, संजय मुंडा, सन्नी डेविड बाडा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।