नेपाल के रिजॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत,एक कमरे में सोये थे हीटर चलाकर.
सिटी पोस्ट लाइव :नेपाल के मकवानपुर के एक रिजॉर्ट में आठ भारतीयों की मौत हो गई है.मकवानपुर के मुख्य ज़िला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने बीबीसी न्यूज़ नेपाली को बताया कि सभी आठों भारतीय को एयर लिफ्ट करके इलाज के लिए काठमांडू भी भेजा गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
मकवानपुर के पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने बताया कि मृतकों में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मृतकों में कितने नाबालिग़ हैं.अभी तक इन लोगों की मौत की वजह का पता नहीं चला है, अधिकारियों के मुताबिक़ मौत की वजह का पता पोस्टमार्ट्म के बाद चलेगा.
मुख्य ज़िला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने कहा, “प्राथमिक जानकारी के मुताबिक़ 15 भारतीय लोग एक समूह में रिजॉर्ट में आए हुए थे. इनमें से आठ लोग एक कमरे में ठहरे थे. वे हीटर जलाकर सो गए थे.””होटल के कर्मचारियों ने उन सबको सुबह में बेहोश पाया. सुबह साढ़े नौ बजे होटल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. हेलिकॉप्टर बुलाकर इन सबको काठमांडू के एचएएमएस हॉस्पीटल ले जाया गया. हॉस्पीटल में उन्हें मृत घोषित किया गया.”
वहीं उप पुलिस अधीक्षक सुशील सिंह राठौर ने कहा, “आठ लोग एक कमरे में हीटर जलाकर सो रहे थे. जब वे ब्रेकफॉस्ट के लिए नहीं निकले तब होटल के कर्मचारियों ने दरवाज़ा खोला और उन्हें बेहोश पाया.””हेलिकॉप्टर से उन्हें एचएएमएस अस्पताल ले जाया गया, वे सब केरल से आए थे.”