RJD विधायक अब्दुल गफूर पारस अस्पताल में भर्ती, एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी
सिटी पोस्ट लाइव : RJD विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर की अचानक बहुत खराब हो गई है. अचानक तबियत बिगड़ जाने के बाद RJD विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर को आनन-फानन में पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. खबर के मुताबिक आज यानि मंगलवार को RJD विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर की तबियत अचानक से बिगड़ गई.उन्हें तुरत पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
विधायक के परिजनों के अनुसार पारस में विधायक की तबियत सुधर नहीं रही है. हालत में सुधार नहीं आने से चिंतित परिजन उन्हें पारस अस्पताल से दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. RJD विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर को अब एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. गफूर को लीवर में शिकायत है. RJD विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर हाल ही में दिल्ली से इलाज करवाकर लौटे थे लेकिन उनकी तबियत फिर से अचानक से बिगड़ गई है.
विधायक के परिजनों का आरोप है कि पारस अस्पताल में पैसा तो बहुत खर्च हो रहा है लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा है.गौरतलब है कि पारस अस्पताल में ईलाज के नाम पर मोटी रकम उगाही से लेकर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ किये जाने के आरोप कईबार लग चुके हैं.बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक भी इस अस्पताल में फंस चुके हैं.