जन जागरण अभियान चलाएगा फुटपाथ विक्रेता संघ

City Post Live - Desk

लहेरियासराय : दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ की ओर से शहर में यातायात व जाम की समस्या एवं गंदगी की समस्या से मुक्ति एवं अपने हक की अधिकार के लिए 15 मई से 22 मई तक जन जागरण अभियान चलाया गया. जिस के समापन के अवसर पर सोमवार को कर्पूरी चौक के निकट सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष जिला प्रधान महासचिव कारी गामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आर.के दत्ता ने कहा जन जागरूकता अभियान का समाप्त पहचान पत्र वितरण शीघ्र करने, अस्थाई दुकानों के लिए 24 मई को नगर निगम में प्रदर्शन करने की बात कही. उन्होंने कहा स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में हरसंभव सहयोग हमारा संघ करेगा. जिला प्रशासन के हाथ से हाथ मिला कर इसके लिए कृतसंकल्पित है. हम लोग लेकिन दंडत्मक कारवाई का हम मुंह तोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा नगर निगम के उदासीन रवैया के कारण आज वेल्डिंग कानून का लाभ फुटपाथी दुकानदारों को नहीं मिल रहा है. जिसके खिलाफ पहचान पत्र सभी उपाधियों को देने एवं अस्थाई दुकान आवंटित करने की मांगों को लेकर 24 मई को नगर निगम में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन एवं मार्च निकाला जाएगा. इस अवसर पर कन्हाई दास विजय कुमार गौतम मो. शहाबुद्दीन, पिंटू राम, सूरज साह, मुन्नी देवी, राजकुमार, शम्भु साह, राज कुमार मंडल, महेश साह आदि मौजूद थे.

Share This Article