परीक्षा पर चर्चा : पीएम ने बच्चों से कहा-तकनीक जुड़ें लेकिन इसका गुलाम नहीं बनें

City Post Live - Desk

परीक्षा पर चर्चा : पीएम ने बच्चों से कहा-तकनीक जुड़ें लेकिन इसका गुलाम नहीं बनें

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ कर रहे हैं . परीक्षा पे चर्चा 2020′ नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहा है. इसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा पर चर्चा का यह तीसरा संस्करण है. पीएम ने कहा- सिर्फ परीक्षा के अंक जिंदगी नहीं हैं. कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए. मैं माता-पिता से भी आग्रह करूंगा कि बच्चों से ऐसी बातें न करें कि परीक्षा ही सब कुछ है.

पीएम ने कहा कि हम विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं। हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो. उन्होंने कहा कि जाने अनजाने में हम उस दिशा में चल पड़े हैं जहां सफलता-विफलता का मुख्य बिंदु कुछ विशेष परीक्षाओं में हासिल किए गए मार्क्स बन गए हैं. इसकी वजह से मन में यही रहता है कि एक बार मार्क्स ले आऊं बाकी सब बाद में करूंगा. केवल परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं हैं. कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए.

पीएम मोदी ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही दूसरी एक्टिविटी का भी महत्व है, ’10वीं 12वीं विद्यार्थियों को मैं जरूर कहूंगा कि कुछ न कुछ अलग कीजिए, सिर्फ किताबों में ही न खो जाएं. तकनीक को अपना दोस्त बनाएं, विज्ञान और तकनीका जीवन में बड़ा महत्व है लेकिन स्मार्टफोन से ज्यादा वक्त आप अपने परिवार के साथ गुजारें. तकनीक का जिंदगी में अहम स्थान है लेकिन इसका गुलाम नहीं बनना चाहिए. दिन में एक या दो घंटा ऐसे निकालिए जब आप तकनीक से दूर रहें.

इस कार्यक्रम में कुल 2,000 छात्र एवं अध्यापक भाग लेंगे, जिनमें से 1,050 छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम पूर्वाह्न करीब 11 बजे आरंभ होगा और ‘यूट्यूब’ पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन छात्रों का चयन किया है जो 5 विषयों पर उनके द्वारा प्रस्तुत निबंधों के आधार पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे. एचआरडी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

परिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी ने दो साल पहले शुरू किया था. इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें. परीक्षा पर चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था.

Share This Article