तेजप्रताप का ट्विटर वार-‘पाखंड की परिभाषा भी हार मान ले बिहार के मुख्यमंत्री जी से’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। चुनावी साल में तेजप्रताप ट्वीटर पर खूब एक्टिव हैं और तेजप्रताप ने अपने ट्वीट के जरिए सीएम पर निशाना साधा है।
पाखंड की परिभाषा भी हार मान ले बिहार के मुख्यमंत्री जी से। ना तो कोई नीति ना ही सिद्धांत, सच्चाई तो दूर-दूर तक नहीं दिखती।
अंतरात्मा की खिड़की-दरवाजे खोल कर अपनी उपलब्धियों को सुनिए पलटू चाचा, किस गर्त में गिराया है आपने बिहार को, कैसे खुन चूसा है आपने गरीबों को..! pic.twitter.com/dyrYq7S2h9
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 19, 2020
उन्होंने लिखा है-‘पाखंड की परिभाषा भी हार मान ले बिहार के मुख्यमंत्री जी से। ना तो कोई नीति न ा ही सिद्धांत, सच्चाई तो दूर-दूर तक नहीं दिखती। अंतरात्मा की खिड़की-दरवाजे खोल कर अपनी उपलब्धियों को सुनिए पलटू चाचा, किस गर्त में गिराया है आपने बिहार को, कैसे खून चूसा है आपने गरीबों को।’ दरअसल तेजप्रताप यादव ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें कुछ बच्चे मानव श्रृंखला के दौरान खड़े नजर आ रहे हैं। जाहिर है लालू-राबड़ी और तेजस्वी के बाद तेजप्रताप ने भी नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कम से कम उनका यह ट्वीट तो यही संकेत दे रहा है।