महाराणा प्रताप जयंती आज, संजय सिंह के नेत्रित्व में पटना में क्षत्रियों का जुटान.
सिटी पोस्ट लाइव : आज पटना में राजपूत समाज का बड़ी संख्या में जुटान हुआ है.बिहार के कोने कोने से राजपूत समाज के लोग अपनी राजनीतिक ताकत का इजहार करने राजधानी पटना पहुंचे हुए हैं.गौरतलब है कि JDU के प्रधान प्रवक्ता संजय सिंह ने आज पटना में महाराणा प्रताप की जयंती का आयोजन किया है.आज पटना के मिलर स्कूल प्रांगण में जयंती समारोह का आयोजन हो रहा है.इस जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए पिछले दो महीने से संजय सिंह पुरे बिहार का दौरा कर रहे थे.
संजय सिंह का मानना है कि राजपूत समाज के एकजूट नहीं होने से उनकी राजनीतिक भागेदारी घटी है.उनका राजनीति में महत्त्व और प्रभाव घटा है.उन्होंने कहा कि एकता नहीं होने की वजह से ही मोदी सरकार में नंबर टू से नंबर थ्री पर राजनाथ सिंह आ गए हैं.संजय सिंह ने कहा कि उनका राजपूत समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल से जुड़ा है और आज की इस सभा से ये पता चल जाएगा.संजय सिंह का दावा है कि उनके इस आयोजन का मकसद अपने समाज की समुचित राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित करना और अपने दल को मजबूत करना है.
लेकिन राजनीतिक पंडितों का मानना है कि ये महाराणा प्रताप की जयंती समारोह संजय सिंह का शक्ति परिक्षण है.इस जयंती समारोह में अपने समाज के लाखों लोगों का जुटान कर वो अपनी राजनीतिक शक्ति का अहसास कराना चाहते हैं.आज की इस जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होगें.वैसे तो इसमे राजपूत समाज के सभी नेता शामिल होगें.लेकिन सच्चाई ये है कि राजपूत समाज के नेता संजय सिंह को अब अपने लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देख रहे हैं.
Comments are closed.