महिला कांग्रेस के निशाने पर मोदी सरकार

City Post Live - Desk

दरभंगा : दरभंगा जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस कमिटी का सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पूनम झा ने की. इस अवसर पर बिहार महिला कांग्रेस के प्रभारी शारदा राठौर ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधा निशाना पर लिया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने चार साल के शासन में जनता से किया गया. एक भी वादा पूरा नहीं किया. उनके शासन कार्य में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. इस अवसर पर महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने कहा कि काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है, दोबारा नहीं. 2019 में देश की जनता मोदी जी सत्ता से बेदखल करदेगी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ जाकर जनता को धोखा दिया है और जनता आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी. इस अवसर पर अनिता राम, ललित झा, उषा चौधरी, राजकुमारी देवी, रितु देवी, इंद्रा देवी, चंदा गुप्ता, वंदना देवी, रिंकी देवी, तारा झा, गीता देवी ने भी अपने विचार रखे.

Share This Article