धनबाद में जेईई मेन में असफल छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद में संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई-मेन) में असफल हुए छात्र ने फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी। छात्र का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया है। परीक्षा का परिणाम आने के बाद वह काफी डिप्रेशन में था और रात को सोने वक्त छात्र ने ऐसा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघमारा हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले उमेश सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुआ था । परीक्षा में असफल होने के कारण वह काफी डिप्रेशन में था. बीती रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए।सुबह होने पर जब उसके पिता ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई।अनहोनी की आशंका होने पर पिता शोर मचाया, जिसके बाद घर के अन्य लोग जुट गए. दरवाजा तोड़ने पर सभी के होश उड़ गए।कमरे के अंदर रोनित फांसी के फंदे से झूलता मिला।जब तक कि उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी।घटना के बाद घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है।