दुमका पुलिस ने अंतररार्ज्यीय सड़क लुटेरा गिरोह का सरगना को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: दुमका पुलिस ने अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा के मुख्य सरगाना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा के मुख्य सरगाना हमीदुल शेख उर्फ बबलू लगातार शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका रामपुरहाट हाइवे के लोरी पहाड़ी गांव के पास पत्थर बोल्डर लगाकर पक्षिम बंगाल के तीर्थ स्थल तारापीठ जाने वाले श्रद्धालु को अपना निशाना बनाता था और बम चाकू और हथियार के बल पर श्रद्धालुओं को लूटने का काम करता था। अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा के मुख्य सरगाना हमीदुल शेख के साथ 8 से 9 लुटेरा श्रद्धालुओं को लूटने में शामिल रहते थे। पुलिस जानकारी के अनुसार पिछले 5 अक्टूबर 2019 की सुबह गिरिडीह के गांडेय बिधानसभा के पूर्व बिधायक जे पी वर्मा और उनके परिवार जो स्कार्पियो से तारापीठ जा रहे थे उन्हें लोरिपहाडी गांव के पास रोककर उनके साथ लूटपाट किये थे जिसमें 20 हजार ओर गहनों की लूटपाट की गई थी। साथ ही लुटेरों के द्वारा ऐसे कई घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा जानकारी होने पर अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा के मुख्य सरगाना और उसके सहयोगी को पकड़ने के लिए टीम का गठन पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा बनाई गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर पक्षिम बंगाल से अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा के मुख्य सरगाना हमीदुल शेख उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। पुलिस उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा के मुख्य सरगाना हमीदुल शेख ने पुलिस के सामने कई खुलासे भी किये है । जिसके बाद पुलिस टीम लगातार उसपर जांच कर कारवाही में जुट गई है। अंतरराज्यीय सड़क लुटेरा के मुख्य सरगाना हमीदुल शेख के ऊपर पहले से भी कई लूट कांड का मामला दर्ज है जिसे पुलिस खंगाल रही है।