फिर आ गया JDU का नया पोस्टर, सीधे लालू-राबड़ी पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के राजनीतिक दलों को पोस्टर पॉलिटिक्स बहुत रास आ रहा है. इसकी शुरुवात सबसे पहले JDU ने की और सबसे पहले इसका जबाब RJD ने दिया. JDU ने लालू राबडी के शासनकाल के जंगल राज का पोस्टर जारी किया तो RJD ने मोदी और नीतीश सरकार को घपले घोटाले करार देनेवाला पोस्टर का सीरिज जारी कर दिया. फिर दूसरा पोस्टर RJD का सामने आया.इस पोस्टर में नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच के अंतर को दर्शाया गया.इस पोस्टर के जरिये विधान सभा चुनाव की लड़ाई को नीतीश बनाम लालू यादव की लड़ाई बनाने की कोशिश हुई.
एक बार फिर से जेडीयू ने लालू राज को लेकर पोस्टर जारी किया है. जेडीयू दफ्तर के बाहर आज फिर से पोस्टरबाजी की गई है. जेडीयू ने जो पोस्टर लगा के लालू राज पर तंज किया है. इस पोस्टर में लालू की तस्वीर पीछे बिजलीकरण की तस्वरी रखी गई है और लिखा गया है कि कैदी संख्या 3351, लालू जी के पैतृक गांव फुलवरी कह रहा है बिहार के विकास की कहानी.
ऐसी ही एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें लालू यादव औऱ राबड़ी देवी की तस्वीर है और लिखा गया है कि कैदी संख्या 3351,लालू जी का ससुराल और राबड़ी देवी का नैहर सेलर कह रहा है बिहार के विकास की कहानी. जेडीयू ने यह पोस्टर लगा कर सीधे तौर आरजेडी चीफ लालू यादव पर अटैक किया है.अब देखना है कि आरजेडी की तरफ से इस पोस्टर वार का क्या जवाब दिया जाता है.
Comments are closed.