मानव श्रृंखला पर हमला करने में तेजप्रताप भी नहीं हैं पीछे- कहा-नौटंकी में भाग लेना पाप है
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में अभी लगभग 8 महीने हैं, लेकिन इसे लेकर सियासत गर्म तवे की भांति गर्म हो चली है. राजद लगातार जदयू पर हमलावर हैं. लालू परिवार के सभी सदस्य नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला पर ऊँगली उठा रहे हैं. कभी लालू इसे फोटो खिंचवाने का बहाना बताते हैं तो वहीं तेजस्वी इसे फेयर एंड लवली बताते हैं. वहीँ राबड़ी देवी ने तो इसे नौटंकी करार दे दिया है. बस यही नहीं नीतीश पर हमला करने वालों में तेजप्रताप यादव भी पीछे नहीं हैं उन्होंने भी नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सीएम को पलटुआ बताया है और उनके मानव श्रृंखला में भाग लेना पाप बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है, तब कैसी सुशासन की सरकार है। अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए। पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है। सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है।।
बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है,
तब कैसी सुशासन की सरकार है।
अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए।
पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है।
सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 18, 2020
इससे पहले राबड़ी देवी ने लिखा था कि CM नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था। लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना? बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव श्रृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका ज़िक्र करना भी छोड़ दिया है। अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों ग़रीबों का हक़ खा रहे है? जाहिर है मानव श्रृंखला पर लालू का पूरा परिवार हमला करने में लगा है, वहीँ नीतीश कुमार मानव श्रृंखला को सफल बनाने में जुटे हैं. जाहिर है ये हमला और मानव श्रृंखला आने वाले विधानसभा की तैयारी ही है. जिसपर आज सियासत गर्म है.