केजी रोमियों ब्रांड का एक ट्रक शराब जप्त, दो हिरासत में स्कूल से शराब बरामदगी में प्रधानाध्यापक सहित पांच गिरफ्तार

City Post Live - Desk

लहेरियासराय : पुसिल ने आज अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के बिरनपट्टी के निकट एक ट्रक शराब के साथ ट्रक जप्त किया है. वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार के नेतृत्व में बिरपट्टी के एक बगीचा में ट्रक से शराब की खेप एक कमरे में रखा जा रहा था, जिसे जप्त किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि मनीगाछी प्रखंड के मध्य विद्यालय से सोमवार को बरामद किये गये 200 कार्टन विदेशी शराब मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं गिरफ्तार लोगों की संपत्ति और बैंक अकाउंट को भी जप्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लाहौर गांव के पप्पू यादव के पास से एक पिस्टल और दो गोली के साथ लोडेड मैगजिन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सोनू यादव, ललित यादव शामिल हैं. साथ ही स्कूल के शिक्षक बुद्धिनाथ झा जो कि प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं उनकी भी गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा पंकज झा को भी गिरफ्तार किया गया है. सनद रहे कि पुलिस ने कल ही इसी मामले में टाटा इंडिगो और मारूति स्फ्टि डिजायर को भी जप्त किया था.

Share This Article