सीएम पर तेजस्वी का फिर बड़ा हमला, मानव श्रृंखला के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व् राजद नेता तेजस्वी यादव ने फिर सीएम नीतीश पर बड़ा हमला कर दिया है. तेजस्वी ने ट्वीटर पर हमला करते हुए बाढ़ त्रासदी की अख़बार कटिंग पोस्ट की. साथ ही उन्होंने लिखा कि याद किजीए बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को। लोग त्राहिमाम कर रहे थे। राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था लेकिन करोड़ों रुपए वाली सरकारी फ़ेयर एंड लवली से चेहरा चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टर और मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है।
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने मानव श्रृंखला के नाम पर पैसों को पानी की तरह बहाने का भी आरोप लगाया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेज़लूशन फ़िल्टर लगाकर फ़ेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है। सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, शिक्षकों को वेतन नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा है।
यही नहीं अपने तीसरे ट्वीट में भाजपा को अपने डीएनए की जांच करवाने की नसीहत दी है. उन्होंने लिखा कि भाजपाईयों को पाकिस्तान से बेपनाह मोहब्बत है।बात-बात पर पाकिस्तान का जाप करते है। अरे,पाकिस्तान तो हमारी पैर की जूती भी नहीं है।उसकी क्या औकात है?पाकिस्तान को तो सीमांचल वाले ही नेस्तनाबूद कर देंगे। आपसे ज़्यादा भारतीय यहाँ के लोग है।अगर कोई शक है तो आप अपने DNA की जाँच करवाइये