निजी स्कूल प्रबंधन के मनमानी का मामला निवेदन समिति तक पहुंचा

City Post Live - Desk

दरभंगा : जिला में निजी स्कूल के संचालकों के मनमानी के विरूद्ध छात्र संगठन आइसा से जुड़े छात्रों ने विधान सभा के निवेदन समिति जो कि दरभंगा में है. उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन माले विधायक सुदामा प्रसाद को दिया गया है. ज्ञापन में आरोल लगया गया है कि नामांकन के से लेकर विभिन्न तरह के राशियों के नाम पर मनमानी राशि वसूली जाती है. यहां तक कि किसी भी निजी विद्यालयों में बीपीएल परिवार के 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन नहीं किया जाता है. यहां तक कि जिला प्रशासन का नियंत्रण भी स्कूल प्रबंधन पर नहीं है. ज्ञापन में कहा गया है कि बिरौल प्रखंड के लोटस पब्लिक स्कूल में एक छात्र रौशन कुमार की हत्या हुई थी. निदेशक की गिरफ्तारी हो चुकी पर अन्य अभियुक्त अभी तक फरार हैं. स्कूल को आज तक सील नहीं किया गया. शिष्टमंडल में छात्र नेता संदीप कुमार चौधरी, प्रिन्स कुमार कर्ण शामिल थे.

Share This Article