नागरिक सुविधा विहीन है नया बस स्टैण्ड जिलाधिकारी के निरीक्षण में सच उजागर चापाकल और मोटर दोनों खराब, चार हाई मार्स्क लाईट खराब, इस तपीस में यात्रियों के लिए शेड नहीं

City Post Live - Desk

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आज बाघ मोड़ से दिल्ली मोड़ तक बनने वाली फोर लेन सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने नये बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण किया. बस स्टैण्ड की वसूली अभी सरकारी स्तर से होती है और सदर अंचल को यह जिम्मा मिला हुआ है, लेकिन जिलाधिकारी के निरीक्षण में नवनिर्मित बस स्टैण्ड में नागरिक सुविधा फिसड्डी दिखाई दी. जहां हजारों की संख्या की में यात्री प्रति दिन-रात पहुंचते हैं. वहां का चापाकल खराब था. वहीं पानी सप्लाई के लिए लगाया गया मोटर खराब था. रौशनी के लिए लगाये गये हाई मार्स्क में से चार खराब पाये गये. यात्रियों के लिए यात्री शेड भी नहीं के बराबर देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अंचलाधिकारी को 24 घंटे के अंदर रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. वहीं कार्यपालक अभियंता पीएचडी को पानी सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही नागरिक सुविधा हेतु यात्री शेड और पर्याप्त मात्रा में रौशनी के लिए हाई मार्स्क की व्यवस्था सांसद एवं विधायक से सम्पर्क कर प्रस्ताव अंचलाधिकारी को तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी ने बाघ मोड़ से दिल्ली मोड़ तक बन रहे फोर लेन सड़क का निरीक्षण किया. इस मार्ग में दो पुलों के निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही बाघ मोड़ से रेल गुमती तक दो लेन सड़क की ढलाई का कार्य चल रहा है. जिलाधिकारी ने बरसात से पूर्व रेलवे लाईन तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का आदेश दिया, ताकि बरसात में यातायात बाधित नहीं हो. वहीं इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने का समय सीमा सितम्बर 2018 रखा गया है. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया. जिलाधिकारी के साथ अधिकारियों एवं अभियंताओं की टीम भी थी.

Share This Article