बाल सुधार गृह में छापा, मोबाइल फोन सहित नशे की सामग्री बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में शुक्रवार को सिटी एसपी सौरभ और एसडीओ सदर लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी में 22 मोबाइल फोन, कई चार्जर, सिगरेट, खैनी, गांजा, गुटका जैसी नशे की सामग्री बरामद की गयी है। बरामद मोबाइल फोन और चार्जर को जब्त कर नशे की सामग्री को जब्त किया गया। मामले की छानबीन की जा रही है।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि डुमरदगा स्तिथ बाल सुधार गृह में किशोरों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को सिटी एसपी और एसडीओ तथा जिला समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति में डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में छापेमारी की गयी। तलाशी अभियान में बाल सुधार गृह परिसर से 22 मोबाइल दर्जनों चार्जर, नशे की सामग्री बरामद की गयी। अभियान में डीएसपी सदर दीपक पांडेय और सदर थाना प्रभारी वेंक्टेश कुमार के अतिरिक्त सदर थाना ,बरियातू थाना गोंदा थाना और लालपुर थाना के प्रशिक्षु अवर निरक्षक शामिल थे।
सिटी एसपी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
रांची के सिटी एसपी सौरभ एसएसपी अनीश गुप्ता को मामले की पूरी रिपोर्ट देंगे। जिसके बाद बाल सुधार गृह में तैनात कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। बाल सुधार गृह के कर्मियों की मिलीभगत से ही लगातार बाल सुधार गृह में मोबाइल फोन पहुंचाया जा रहा था। कई कर्मियों पर गाज गिरने की संभावना है। बाल सुधार गृह में नाबालिग अपराधियों को रखा गया है लेकिन उनमें से कई ऐसे हैं, जो गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुके है। इसमें हत्या, चोरी और लूट जैसे अपराध शामिल हैं। एक सप्ताह पहले एक दर्जन कांड का आरोपी नाबालिग बाल सुधार गृह से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है।