खासमखासों ने खोल दिया है मोर्चा, नरेन्द्र, अरूण और रेणू की तिकड़ी मुश्किल करेगी नीतीश की राह

City Post Live - Desk

 खासमखासों ने खोल दिया है मोर्चा, नरेन्द्र, अरूण और रेणू की तिकड़ी मुश्किल करेगी नीतीश की राह

सिटी पोस्ट लाइवः क्या 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश के खासमखास हीं मुश्किल करेंगे उनकी राह? यह सवाल वाजिब इसलिए है क्योंकि अब जो संकेत मिल रहे हैं वो यही हैं कि महागठबंधन एकजुट हो या न हो लेकिन कभी नीतीश कुमार के खासमखास रहे नेता एकजुट होकर अब नीतीश से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। बिहार नवनिर्माण मोर्चा के बैनर तले इन नेताओं ने नीतीश के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है। नीतीश के पुराने खासमखास यह लड़ाई कितनी आक्रामकता के साथ लड़ेंगे इसके संकेत आज मिल गये। पूर्व सांसद अरूण कुमार और पूर्व मंत्री रेणू कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। बागमती से जुड़े प्रोजेक्ट में 550 करोड़ के घोटाले की बात कही।

अरूण कुमार और रेणू कुशवाहा कभी नीतीश के बेहद करीबी नेता रहे हैं। नीतीश के खिलाफ लड़ाई का बिगुल फूंकने वाले नेताओं में एक नाम और है। वो हैं पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह। अरूण कुमारा, रेणू कुशवाहा और नरेन्द्र सिंह की तिकड़ी बिहार नवनिर्माण मोर्चा के बैनर तले नीतीश से अपने पुराने हिसाब-किताब चुकता करने की तैयारी में जुटे हैं। नीतीश पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार अरूण कुमार और रेणू कुशवाहा ने इस लड़ाई की शुरूआत भी कर दी है। सवाल यह है कि क्या 2020 की लड़ाई त्रिकोणीय हो गयी है और सवाल यह भी है कि इस त्रिकोणीय लड़ाई में नीतीश के पुराने खासमखास उनकी राह ज्यादा मुश्किल करेंगे या आरजेडी और महागठबंधन?

जाहिर है 2020 की लड़ाई और दिलचस्प हो गयी है क्योंकि यह लड़ाई अब सीधी नहीं है बल्कि त्रिकोणीय हो गयी है और इस लड़ाई में एंट्री मार ली है नीतीश के पुराने खासमखासों नें। खबर है कि बिहार नवनिर्माण मोर्चा में कई और नेताओं की एंट्री होने वाली है। पूर्व सांसद पप्पू यादव, तेजस्वी से नाराज चल रहे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी भी नवनिमार्ण मोर्चा का हिस्सा हो सकते हैं और अगर यह कुनबा मजबूत हुआ है तो नीतीश के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

Share This Article