पूर्णिया : जिले के 44 अवैध पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर होंगे बंद, नोटिस जारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे चर्चित मेडिकल हब पूर्णिया में अब प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. प्रशासन ने हाइकोर्ट के निर्देश पर जिले के 44 अवैध पैथोलॉजी को बंद कराने का निर्देश भी जारी कर दिया है. सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि 44 फर्जी पैथोलॉजी में अधिकांश शहरी इलाके के हैं जबकि कुछ पैथोलॉजी बायसी, भवानीपुर, धमदाहा और बनमनखी में भी चल रहे हैं. सभी को नोटिस भेज कर तत्काल बन्द करने का निर्देश दिया गया है.
दरअसल पूर्णिया में लगातार पुलिस को ये शिकायत मिल रही थी कि यहां बहुत सारे फर्जी पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेन्टर चल रहे हैं. इन फर्जी सेंटरों पर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कई बार छापेमारी की गई. इसके बावजूद धड़ल्ले से ये काम जारी रहा. लेकिन अब जिला प्रशासन इसपर गंभीर हो गई है. प्रशासन ने जहां हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जिले के 40 फर्जी पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेन्टर को बंद कराएगी. वहीँ कार्रवाई करतेजिस मकान में ये चल रहे हैं, उस मकान मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी.
सदर विधायक विजय खेमका का कहना है कि जिले में जो भी फर्जी पैथोलॉजी है उसको बंद किया जायेगा. बिहार सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर है, हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. जिससे मरीजों का आर्थिक शोषण न हो. जाहिर है पूर्णिया के लाइन बाजार में करीब दो सौ से अधिक पैथोलॉजी है जिसमें बड़ी संख्या में फर्जी बताए जाते हैं. इन पैथोलॉजी के कारण मरीजों का आर्थिक शोषण होता है. कभी कभी रिपोर्ट भी गलत बताई जाती है. जिससे उनके जान पर भी खतरा बन जाता है.