सीएए और एनआरपी के समर्थन में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

City Post Live

सीएए और एनआरपी के समर्थन में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: एकता मंच पलामू के तत्वावधान में बुधवार को सीएए और एनआरपी के समर्थन में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व नवीन तिवारी, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, मनोहर लाली, रजनीश सिंह, लाल बाबू, कुमार गौरव,अनूप गुप्ता, विक्रांत कुमार, आकाश कुमार, सतीश पांडेय, आशीष भारद्वाज कर रहे थे। इसमें 150 मीटर का तिरंगा आकर्षक का केंद्र बना हुआ था। तिरंगा यात्रा के स्वागत में जैन मंदिर रोड में महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जल और बिस्किट की व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की। तिरंगा यात्रा साहित्य समाज स्थित श्री मानस मंदिर के प्रांगण से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक, कनी राम चौक, घास पट्टी, पंंचमुहान चौक, बड़ी मस्जिद रोड होते हुए छमुहान चौक से समहरणालय परिसर से पुनः साहित्य समाज चौक पहुंच कर समाप्त हुई। मौके पर तिरंगा यात्रा में सुरेंद्र सिंह रुबी, उदय शुक्ला, किशोर दूबे, इंद्रजीत सिंह डिंपल, उदय शुक्ला, रवि ओझा, ट्विंकल गुप्ता, चंदन तिवारी, मुकेश तिवारी, विकास दूबे, विकास सिंह, आशीष सिंह, अनुभव कांत आदर्श, बब्लू चावला, राजेश खस्सीवाले, सुनील सिंह, दिलीप तिवारी, धीरज गुप्ता और दीपू सोनी सहित सैकड़ों लोगों शामिल थे। 

 

Share This Article