JDU के दही-चूड़ा भोज में पक्ष-विपक्ष के नेताओं का जुटान, वशिष्ठ बाबू दे रहे हैं भोज

City Post Live

JDU के दही-चूड़ा भोज में पक्ष-विपक्ष के नेताओं का जुटान, वशिष्ठ बाबू दे रहे हैं भोज

सिटी पोस्ट लाइव : ये चुनावी साल है इसलिए इस साल  मकर संक्रांति का दिन बहुत ख़ास है. RJD को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों द्वारा दही-चूड़ा भोज के आयोजन का दौर जारी है. आज बुधवार को JDU के  प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से उनके 36 हार्डिंग रोड आवास पर मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन किया गया है. इस भोज में राजनीति के साथ ही समाज के सभी वर्गों के दिग्गज जुटे हुए हैं.खुद नीतीश कुमार इस भोज में आये हुए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुन रसीद, जदयू, भाजपा, लोजपा के सभी सांसद, सभी विधायक, सभी विधान पार्षद और राज्य सरकार के सभी मंत्री, तीनों पार्टी के कार्यकर्ता भोज में शामिल हैं. राजधानी के प्रमुख अधिवक्ता, शिक्षाविद्, चिकित्सक, प्रबुद्ध नागरिक, 74 आंदोलन से जुड़े साथियों को भी आमंत्रित किया गया है.अन्य पार्टियों से जुड़े कुछ नेताओं को भी उनके भोज में देखा जा रहा है.लेकिन बशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि  इसका किसी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 22 साल से वे मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन करते आए हैं. बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश के जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं के सहयोग से इस भोज का आयोजन करते हैं.वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि चूंकि यह चुनावी साल है, इसलिए बहुत उत्साह है. हर साल से अधिक भीड़ आज जुटी है. उसी के मद्देनजर तैयारी भी की गयी हैं.

Share This Article