देवघर में आर्थिक तंगी से परेशान पारा शिक्षक ने की आत्महत्या

City Post Live
देवघर में आर्थिक तंगी से परेशान पारा शिक्षक ने की आत्महत्या
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: चार महीने से वेतन न मिलने से परेशान पारा शिक्षक दिनेश्वर हेम्ब्रम ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। घटना के संंबंध में मृतक की पुत्री संगीता मुर्मू ने बताया कि गत चार माह से वेतन न मिलने से घर की आर्थिक हालात काफी खराब हो गई थी, जिससे घर में खाने-पीने की भी दिक्कतें हो गयी थी। जिससे घर में हमेशा कलह बनी रहती थी। पुत्री ने बताया कि परेशान पिता नेे तंग आकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव ने सरकार को पारा शिक्षक के मौत का जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि चार माह से वेतन न मिलना दुःखद है। मृतक पारा शिक्षक जिले के देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत पदनबोना में कार्यरत थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Share This Article