खनन विभाग के लोगों ने कोयला लदे दो ट्रकों को किया जब्त

City Post Live
खनन विभाग के लोगों ने कोयला लदे दो ट्रकों को किया जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: खनन विभाग के लोगों ने मुफस्सिल  थाना के पास बने चेक नाका पर कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया है। विभाग को सूचना मिली थी कि पाकुड़ के रास्ते बंगाल को अवैध कोयला भेजा जा रहा है। जिसके मद्देनजर विभाग ने अभियान चलाकर जांच के दौरान दोनों ट्रकों को पकड़ा है। जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने बताया कि जब्त किए गए दोनों ट्रकों का रजिस्ट्रेशन नागालैंड का है। कोयला ढुलाई में लगे दोनों ट्रकों में चालान सहित अन्य कागजातों में कई खामियां पाई गई हैं। साथ ही चालान में अंकित रूट के बजाय इन्हें दूसरे रूट से ले जाया जा रहा था। इतना ही नहीं जीएसटी सहित अन्य कागजातों में भी कई हेरफेर किए गए हैं। तकनीकी खामियों की जांच के लिए चालान सहित अन्य कागजातों को देवघर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Share This Article