गोपालगंज के डीएम को सर्दी में गर्मी का अहसास, लू की छुट्टी का जारी किया आदेश

City Post Live - Desk

गोपालगंज के डीएम को सर्दी में गर्मी का अहसास, लू की छुट्टी का जारी किया आदेश

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के कई जिले भीषण शीतलहर की चपेट में है। स्कूलों में लगातार छुट्टी चल रही है। कई जिलों के डीएम में स्कूलों की छुट्टी और बढ़ाने के आदेश जारी किया हैं लेकिन गोपालगंज का मामला अलग है। यहां के डीएम को सर्दी मंें भी गर्मी का अहसास हो रहा है। इस शीतलहर में भी डीएम साहब ने गर्मी और लू की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।

सवाल यह है कि अगर यह मिस्टेक है तो जिले के इतने बड़े अधिकारी से इतनी बड़ी मिस्टेक कैसे हो सकती है। सरकारी दफ्तरों की गलतियां अक्सर सामने आती रही है लेकिन गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज की गलती नायाब है। सर्दी में लू की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। वाकई इट्स हैप्पेनस वनली इन बिहार।

Share This Article