सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में राजद का राजभवन मार्च 21 को

City Post Live

सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में राजद का राजभवन मार्च 21 को

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सिटीजनशिप अमेडमेंट एक्ट (सीएए), नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजेंस (एनआरसी) के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से राजभवन मार्च सह एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया है। राजद की कार्यालय प्रभारी सतरूपा पाण्डेय ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजभवन मार्च सह एक दिवसीय महाधरना का आयोजन 21 जनवरी को किया गया है। राजभवन मार्च मोरहाबादी मैदान से निकलेगा, जो राजभवन के समक्ष महाधरना में तब्दील हो जायेगा। उन्होंने बताया कि राजभवन मार्च  में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राजभवन मार्च को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है।

Share This Article