CAA पर गिरिराज ने कहा-“भारतवंशी मेरा तेरा रिश्ता क्या ..जय श्रीराम जय श्रीराम”
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून देशभर में लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने देश में सीएए को दस जनवरी, 2020 से प्रभावी करने की घोषणा की है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी. इस कानून के लागू होने के बाद बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर जय श्रीराम का नारा दिया है. गिरिराज ने कानून लागू होने की ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दू सिख एवं अन्य अधिसूचित अल्पसंख्यकों का अपनी धरती हिंदुस्तान में स्वागत है। CAA पर “भारत का राजपत्र” जारी हो गया । “भारतवंशी मेरा तेरा रिश्ता क्या ..जय श्रीराम जय श्रीराम”।
बता दें नागरिकता (संशोधन) कानून की धारा एक की उप धारा(2) के तहत केंद्र सरकार ने 10 जनवरी, 2020 से इस कानून को लागू करने का निश्चय किया है. इस कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं. इस कानून का विरोध करने वालों का कहना है कि पहली बार भारत में नागरिकता का आधार धर्म होगा। इससे देश के संविधान मूलभूत अवधारणा को ठेस पहुंचती है. वहीँ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इसे पीड़ितों को नागरिकता देने की बात कहते हैं. जाहिर है इस कानून के लागू होने से देश में कई वर्षों से रह रहे गैर मुस्लिम धर्म के लोगों को नागरिकता मिल जाएगी.