दीपिका की फिल्म को मिला तेजप्रताप का समर्थन, विरोध करने वालों पर साधा निशाना

City Post Live - Desk

दीपिका की फिल्म को मिला तेजप्रताप का समर्थन, विरोध करने वालों पर साधा निशाना

सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर विवाद लगातार जारी है। कई लोग और संगठन इस फिल्म के विरोध में हैं और लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ तरफ कई लोग इस फिल्म के समर्थन में भी हैं। जो लोग इस फिल्म और दीपिका पादुकोण के समर्थन में खड़े हैं उन लोगों की लिस्ट में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का नाम भी शामिल हो गया है।

तेज प्रताप यादव ने दीपिका की फिल्म छपाक को सपोर्ट किया है, साथ ही इसका विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके दीपिका को खुला समर्थन दिया है.तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके लिखा है कि, इ जो ष्छपाकष् है, इ सत्ता में बैठे लोगों को ‘थपाक से’ काहे लग रहा है?ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं। दीपिका पादुकोण जी आप एक प्रेरणा हो।

Share This Article