नालंदा : हत्या के बाद ग्रामीणों की गुंडई, एक दर्जन से अधिक वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

City Post Live - Desk

नालंदा : हत्या के बाद ग्रामीणों की गुंडई, एक दर्जन से अधिक वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह प्रखंड हरनौत गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा, जब बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल यह घटना हरनौत थाना इलाके के बस्ती गांव का है, जहां घर के बाहर आग ताप रहे राजपूत महासभा के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सिंह उर्फ फंटू  सिंह को दो अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगने के बाद ग्रामीण तुरंत उन्हें हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

लेकिन मृत घोषित करने के बाद ग्रामीण भड़क गए और डॉक्टर के साथ मारपीट करते हुए शव को पटना ले जाने लगे.  लेकिन रास्ते में ही उन लोगों को महसूस हुआ कि उन्होंने दम तोड़ दिया है, उसके बाद वे लोग शव को लेकर हरनौत पहुंचे . इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना रांची मुख्य मार्ग एनएच को जाम कर करीब 1 दर्जन से अधिक सरकारी और निजी वाहनों को न केवल तोड़फोड़ डाला बल्कि राहगीरों के साथ भी मारपीट की. हद तो तब हो गई कि जब 3 मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनके मोबाइल और कैमरे को तोड़ दिए.

सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन अग्रवाल, सदर डीएसपी इमरान परवेज़ और कई थानों की  पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि मृतक गौतम सिंह अपने इलाके के दबंग व्यक्ति थे और  इनका इस इलाके में काफी रुतबा था. हत्या क्यों की गई और किसने की इसकी तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने फंटू सिंह के भाई को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस इस इलाके में कैम्प कर रही है.

Share This Article