बिहार में बढ़ी कनकनी, पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले दो दिनों में बारिश के कारण कनकनी बढ़ गई है. पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं तथा ठंडी हवाओं के कारण गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. आलम ये है कि लोगों का घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है. ऊनी कपडे भी लोगों के लिए कम पड़ रहे हैं. ठंडी शर्द हवा के थपेड़े से लोग परेशान हैं. बता दें पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भागलपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस, वहीं गया का 9.7 डिग्री और पूर्णिया का 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों से भीषण ठंड की मार बिहार के लोग झेल रहे हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले 17 जनवरी तक लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से 17 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा उछाल होने वाला नहीं है. 10 जनवरी तक बिहार में बारिश होने की संभावना है. हालांकि बारिश की वजह से बीते शाम से जहां कोहरे में कमी आयी है वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड में फिर से वृद्धि होने लगी है.