शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने के बाद, डैमेज कंट्रोल में जुटे शिक्षा मंत्री

City Post Live - Desk

शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने के बाद, डैमेज कंट्रोल में जुटे शिक्षा मंत्री

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पर्यावरण, दहेज़ प्रथा उन्मूलन और नशाबंदी को लेकर बिहार सरकार द्वारा 19 जनवरी को आयोजित होनेवाला मानव श्रंखला को लेकर सरकार और शिक्षक संघ आमने सामने आ आये हैं. शिक्षक संघ ने जहां इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है और अब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. तो वहीँ अब इस मामले पर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को आगे आना पड़ा है. शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षकों को मनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों पर भरोसा जताते हुए कहा है कि हमें विश्वास है कि सरकार के इस सामाजिक और जन सरोकार अभियान में शिक्षक समाज बढ-चढकर भागीदारी निभाएंगे.

इस बहिष्कार पर डैमेज कंट्रोल करने में जुटे शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों से अपील की है कि इस सामाजिक और जन सहयोग अभियान में शिक्षक बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. शिक्षक इसे वेतनमान से जोड़कर ना देखें. हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की बात पर मंत्री ने साफ कहा कि सरकार को हाईकोर्ट पर पूरा भरोसा है कि ऐसे जन सरोकार से जुड़े अभियान को लेकर हाईकोर्ट भी सरकार का पूरी तरह से साथ देगी.

बता दें बिहार शिक्षक संघर्ष समिति के नेता आनंद कौशल ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में मानव श्रृंखला के विरोध में जनहित याचिका दायर कर दी है. शिक्षा विभाग ने हाल में ही पत्र जारी किया था कि 19 जनवरी रविवार को बिहार के सभी प्रारम्भिक से लेकर प्लस 2 स्कूल खुले रहेंगे . सभी शिक्षकों और कर्मियों को मानव श्रृंखला में भाग लेना होगा. लेकिन शिक्षक संघ ने राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला के बहिष्कार करने का एलान कर दिया है.

Share This Article