चंद्रग्रहण 10 जनवरी को, इसबार सूतक नहीं लगेगा, मंदिरों के कपाट खुले रहेंगेः स्वामी

City Post Live
चंद्रग्रहण 10 जनवरी को, इसबार सूतक नहीं लगेगा, मंदिरों के कपाट खुले रहेंगेः स्वामी दिव्यानंद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: दस जनवरी को लगने वाले चंद्रग्रहण में सूतक नहीं लगेगा। मंदिरों के कपाट खुले रहेंगे। गुरुवार को ज्योतिषी स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने बताया कि 10 जनवरी के चंद्रग्रहण को लेकर लोग संशय की स्थिति में हैं कि इस चंद्रग्रहण पर सूतक लगेंगे या नहीं। साल 2020 का पहला ग्रहण चंद्रग्रहण इसी सप्ताह 10 जनवरी (शुक्रवार) को पड़ेगा। यह चंद्रग्रहण 10 जनवरी की रात 10.37 बजे शुरू होगा और  02:42 (अर्द्ध रात्रि) तक चलेगा। यानी यह पहला ग्रहण चार घंटे 5 मिनट तक चलेगा।स्वामी जी का कहना है कि इस बार सूतक नहीं लगेगा। इसलिए मंदिरों के कपाट खुले रहेंगे। इसके बावजूद ग्रहण या उसके अगले दिन गंगा स्नान करना और पुण्यदान मान्य होगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तरह के ग्रहण को मांद्यचंद्र ग्रहण कहते हैं। चूंकि इस ग्रहण में चंद्रमा का कोई हिस्सा नहीं छिपेगा, बल्कि चांद मटमैला- सा दिखेगा। चंद्रग्रहण उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा, इसलिए इस ग्रहण का असर भारत में नहीं होगा। स्वामी जी ने बताया इस तरह के ग्रहण को ग्रहण नहीं कहते। इसकी धार्मिक मान्यता नहीं है इसलिए इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद करने की आवश्यकता नहीं है। वैसे ग्रहण में 9 घंटे पहले सूतक लग जाते हैं, लेकिन इसबार ज्योतिषियों की मानें तो इस चंद्रग्रहण में सूतक नहीं लगेंगे।
भारत सहित कई देशों में देखा जा सकता है चंद्रग्रहण
इसबार का चंद्र ग्रहण भारत सहित यूरोप, एशिया अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीपों के कई इलाकों में देखा जा सकेगा। साल 2020 में चार चंद्रग्रहण हैं जिसमें से 10 जनवरी को होने वाला ग्रहण पहला चंद्रग्रहण होगा। इसके अलावा 05 जून, 21 जून, 05 जुलाई और 30 नवंबर को अंतिम चंद्रग्रहण लगेगा।
Share This Article