ईरान में बड़ा विमान हादसा, बोइंग विमान दुर्घटना में 176 यात्रियों की मौत.
सिटी पोस्ट लाइव : ईरानसे एक बड़ी विमान दुर्घटना की खबर सामने आई है. खबर के अनुसार एक बोइंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सभी यात्रियों की मौत हो गई है.राजधानी तेहरान स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बुधवार सुबह एक बोइंग विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई.मरनेवालों में 167 यात्री और नौ चालक दल के सदस्य शामिल हैं.
ईरान के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता कासिम बिनियाज ने बताया कि विमान तेहरान से यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था. उड़ान भरते ही इंजन में आग लग गई. इसके बाद पायलट ने नियंत्रण खो दिया और विमान जमीन पर आ गिरा. हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. विमान के दो ब्लैक बॉक्स मिले हैं.दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में ईरान के 82, कनाडा के 63, स्वीडन के 10, ब्रिटेन के तीन, अफगानिस्तान के चार और जर्मनी के तीन नागरिक थे.विमान की दो दिन पहले ही जांच की गई थी .यूक्रेन एयरलाइंस के अध्यक्ष अध्यक्ष येवहेन डाइखने ने बताया कि यह बोइंग-737 विमान 2016 में बना था. महज दो दिन पहले ही विमान की पूरी जांच की गई थी.अभीतक हादशे की असली वजह सामने नहीं आई है.ब्लैक बॉक्स के जरिये दुर्घटना का राज खुलेगा.