LJP के प्रदेश संसदीय बोर्ड के चेयरमैन बने राजू तिवारी, 11 नेता बने सदस्य

City Post Live

LJP के प्रदेश संसदीय बोर्ड के चेयरमैन बने राजू तिवारी, 11 नेता बने सदस्य

सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी पार्टी के विधायक राजू तिवारी को बड़ी जिम्मेवारी दे दी है.पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के  प्रदेश इकाई के प्रदेश संसदीय बोर्ड का गठन किया है. इस संसदीय बोर्ड का चेयरमैन राजू तिवारी को बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश संसदीय बोर्ड का गठन किया है.

गोविंदगंज़ से पार्टी के विधायक राजू तिवारी को बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने को अगदी जाति के वोटरों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. बोर्ड में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सदस्य बनाया गया है.प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, डॉक्टर शाहनवाज अहमद कैफी, संजय पासवान, राज कुमार साह विधायक, नूतन सिंह विधान पार्षद, सुनीता शर्मा पूर्व विधायक, विनोद कुमार सिंह पूर्व विधान पार्षद, हुलास पांडे पूर्व विधान पार्षद, डॉ रंजीत कुमार सुमन, संजय सिंह समेत 11 नेताओं को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बताया कि सभी सदस्य विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी के भावी प्रत्याशियों में से दो दो प्रत्याशियों का चयन कर सूची केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपेंगे. चिराग पासवान के इस एलान से पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता बहुत खुश हैं.उनका कहना है कि इससे सही उम्मीदवारों के चयन में मदद मिलेगी. कोई एक व्यक्ति पार्टी का सारा फैसला नहीं लेगा बल्कि पूरी पार्टी मिलकर हर एक बड़ा फैसला लेगी.

Share This Article