बिहार में अराजकता की स्थिति, सरकार जुल्म और शोषण कर रही है : मदन मोहन

City Post Live - Desk

बिहार में अराजकता की स्थिति, सरकार जुल्म और शोषण कर रही है : मदन मोहन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में आज पूर्ण रूपेण अराजकता की स्थिति है. सरकार एवं प्रशासन का व्यवहार मनमाना है. शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों, छात्रों पर झूठे आरोप लगाकर उनको सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. यह सरकार जुल्म और शोषण की सरकार बन कर रह गई है. मदन मोहन झा ने कहा कि पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की गिरफ्तारी जानबूझकर की गई. और अब उन्हें बेल देने में भी परेशान किया जा रहा है. केस डायरी भी कई भागों में जमा किया जा रहा है, जिससे कार्रवाई में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है तथा डाॅ शर्मा को बेल नही मिल पा रहा है. झा ने कहा कि इस तरह से एक झूठे मुकदमे में उन्हें फंसाकर एक निर्दोष की जिंदगी तबाह कर दी जा रही है. जो एक राजनीतिक दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही है.

उन्होंने कहा कि एक शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी को इस तरह गिरफ्तार कर परेशान करना, कहाँ का सुशासन है? अभी हाॅल ही में 28 दिसम्बर को हाजीपुर में युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव की दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन आज तक अपराधी पकड़े नहीं गए. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर भी इस घटना की सीबीआई जांच एवं उनकी पत्नी को मुआवजा व सरकारी नौकरी के साथ पांच सूत्री मांग की थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिहार पूरी तरह अपराध और अपराधियों का राज्य बन चुका है. आये दिन हत्या, बलात्कार, छिनतई, चोरी, डकैती रोड रेज की घटनाओं से अखबार भरा पड़ा रहता है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, और पटना अपराध की राजधानी बन गई है. अपराधी सरेआम घटनाओं को अंजाम देते हैं और पुलिस कुछ कर नहीं पाती.

बंदना शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article