जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जेएनयू में पांच जनवरी को कैंपस के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के ऊपर हुए जानलेवा हमला के विरोध में मंगलवार को जेएनयू एलुमनाई झारखंड चैप्टर की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें जेएनयू के पूर्व छात्रों सहित अन्य लोग शामिल हुए। जेएनयू के पूर्व छात्र और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एम तौसीफ ने कहा कि गृह मंत्रालय , कुलपति और दिल्ली पुलिस के इशारे पर जेएनयू में नकाबपोश गुंडों ने एंट्री ली और बेकसूर छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निशाना बनाया। उन पर जानलेवा हमला किया और उनको बुरी तरह से घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छात्रों की आवाज को गुंडों के द्वारा दबाना चाहती है। विरोध प्रदर्शन में मदन लाल महतो, उदय कुमार, रशमी पेंगुआ, आनन्द कुमार, राकेश सिन्हा, राजीव नारायण प्रसाद आदि शामिल थे।