City Post Live
NEWS 24x7

चार पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में सात नक्सली गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चार पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में सात नक्सली गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकूइया मोड़ पर 22 नवंबर को की गयी चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार माओवादियों में बैजनाथ गंझू, कुंवर गंझू, राजेश गंझू, सुनील गंझू, फगुआ गंझू, संजय गंझू और नरेश गंझू शामिल है। इनके पास से पांच लाख रुपये, पुलिसकर्मियों से लूटी गयी 40 गोलियां, आधारकार्ड, एटीएम, पासबुक, मोबाइल फोन सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये हैं। डीआईजी अमोल वी होमकर ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार सभी सातों नक्सली, माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू के सहयोगी हैं। गिरफ्तार सातों माओवादियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि घटना के बाद भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर रविंद्र गंझू ने सबको पांच हजार रूपए दिए थे।

डीआईजी ने बताया कि लातेहार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की जांच में जुटी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सब जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के तीन सहयोगी मोटरसाइकिल से चंदवा के ठेकेदार सोनू सिंह से पांच लाख रुपए लेवी लेकर आ रहे हैं। गुप्त सूचना के बाद पुलिस की टीम मोटरसाइकिल सवार को तलाशने निकली। इसी दौरान टीम ने देखा कि सरोजनगर स्थित शिव मंदिर के पास मोटरसाइकिल से तीन लोग आ रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने ओवरटेक कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सभी बाइक खड़ी कर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

यहां से गिरफ्तार तीनों माओवादियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया। रविंद्र गंझू के गिरफ्तार सभी सहयोगियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन सबने पुलिस को  बताया कि घटना के दिन रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ छोटू खेरवार, मनीष, बलराम, विमल, मृत्युंजय, अमन, चंदन और नीरज सहित कई नक्सली मौके पर मौजूद थे। दस्ता के तीन सदस्य छुपकर पुलिस की आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रख रहे थे। रविंद्र गंझू अपने अन्य पांच हथियारबंद सदस्यों के साथ लुकाईया मोड़ के पास शॉल के अंदर हथियार छिपाकर बैठे थे। बाकी दस्ते के अन्य सदस्य पुलिस के आने-जाने वाले रास्ते में घात लगाकर बैठे थे। 22 नवंबर की शाम के करीब आठ बजे जैसे ही पुलिस की पीसीआर वैन लुकाईया मोड़ पर रुकी और एक पुलिसकर्मी नीचे उतरा, इसी बीच घात लगाये माओवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 4 जवान मौके पर ही शहीद हो गये। इसके बाद माओवादियों ने सभी पुलिसकर्मियों के हथियार लूट लिये। डीआईजी ने एसपी प्रशांत आंनद और एएसपी विपुल पांडेय, बिरेन्द्र कुमार, रतिभान सिंह, मउन कुमार शर्मा, अमीत कुमार गुप्ता सहित टीम में शामिल सभी को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि  झारखंड विधानसभा चुनाव शुरू होने से एक सप्ताह पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। हमला लातेहार हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही टीम पर रात 8 बजे हुआ था। शहीद होने वालों में एएसआई सुकरा उरांव, होमगार्ड चालक यमुना प्रसाद, होमगार्ड जवान सिकंदर सिंह और होमगार्ड जवान शम्भू प्रसाद शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.