पटना से गायब इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या, कोडरमा घाटी में मिली लाश.
सिटी पोस्ट लाइव : 29 दिसम्बर से पटना (Patna) के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लापता इंजीनियरिंग के छात्र रॉबिन कुमार सिंह की हत्या (Murder) कर दी गई है. रॉबिन की हत्या का आरोप उसके ही ममेरे भाई सूरज समेत ससुर और कुछ अन्य लोगों पर लगा है. चांदमारी रोड के चित्रगुप्त नगर कॉलोनी से गायब हुआ था छात्र.
दरअसल रॉबिन 29 दिसम्बर की शाम कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ही आरएमएस कॉलोनी स्थित अपने ननिहाल गया था. यहां पहले से सुनियोजित साजिश के तहत ममेरे भाई सूरज और उसके ससुर ने दो अन्य लोगों के सहयोग से पहले उसकी पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. देर रात रॉबिन कुमार सिंह के परिजनों ने उसके नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की तब सूरज ने उसके लौट जाने की बात कही.
रॉबिन के परिजन उसे बेसब्री से खोज रहे थे और उधर सूरज उसकी लाश को कार से लेकर पटना से कोडरमा चला गया. 30 दिसम्बर को सूरज ने रॉबिन की लाश को कोडरमा घाटी के घने जंगलों में फेंक दिया और फिर वहां से कोलकाता अपने पिता के पास चला गया. आखिरकार चार दिन बाद सूरज ने खुद रॉबिन के पिता और पेशे से बालू कारोबारी सुनील कुमार सिंह को फोन कर रॉबिन की हत्या कर दिये जाने की बात बताई. सूरज की बात सुन रॉबिन के परिजनों में कोहराम मच गया.
पटना के एएसपी ने कहा कि पटना की कंकड़बाग थाना की पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को अब हत्या के रूप दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सूरज और उसके साथ हत्या में शामिल लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर डाल दिया है. आरोपी बार-बार अपना ठिकाना वदल रहे है. पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने दावा किया है कि सूरज समेत सभी आरोपी जल्द से जल्द पकड़ लिये जाएंगे.