लालू का अटैक चालू है-‘पंख न हो तो उड़ने की जिद नहीं करते नीतीश जी, घायल हो जाएंगे’

City Post Live - Desk

लालू का अटैक चालू है-‘पंख न हो तो उड़ने की जिद नहीं करते नीतीश जी, घायल हो जाएंगे’

सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फुल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फुल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर उनका अटैक चालू है। लालू ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को न उड़ने की नसीहत दी है। सीएम नीतीश कुमार पर उनका अटैक चालू है। लालू ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को न उड़ने की नसीहत दी है। लालू यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए नीतीश पर निशाना साधा है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ नीति आयोग और केन्द्र सरकार ने नीतीश के कुशासन को पूरे देश में फिसड्डी साबित करते हुए जीरो बटा अंडा दिया है। तनिक उनसे भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब करिएगा या खाली पोस्टर में हीं फड़फड़ाईयेगा? जब पंख न हो तो उड़न्े की जिद नहीं करते। बेकार गिर पड़ कर घायल हो जाएंगे, क्या फायदा।

साफ है कि चुनावी साल में लालू एक्टिव हो गये हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने सियासी दुश्मनों पर हमलावर है। इससे पहले लालू ने आरजेडी के लिए एक नारा गढ़ा। उन्होनं ट्वीट किया-‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश। लालू सीएबी, सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर भी लगातार केन्द्र सरकार और नीतीश पर हमलावर रहे हैं।

Share This Article