डिप्टी सीएम ने कर दिया क्लियरः शुरू होने जा रहा है एनपीआर, मना करने पर एक्शन लेगी सरकार
सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर कई विपक्षी पार्टियां भी सड़क पर हैं। सियासी बवाल मचा हुआ है। सीएबी का समर्थन करने वाली बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के मुखिया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कह दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। सीएम के इस बयान के बाद बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तो कुछ नहीं कहा है लेकिन एनपीआर को लेकर उनका बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में भी बहुत जल्द एनपीआर पर काम शुरू होेने जा रहा है।
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने साफ लहजों में कहा कि कोई राज्य एनपीआर को लागू होने से नहीं रोक सकती. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वो बंगाल में छच्त् लागू नहीं करके दिखाएं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर वो ऐसा करती हैं तो ये संविधान का उलंघन होगा. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने साफ लहजों में कहा कि कोई राज्य एनपीआर को लागू होने से नहीं रोक सकती. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वो बंगाल में NPR लागू नहीं करके दिखाएं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर वो ऐसा करती हैं तो ये संविधान का उलंघन होगा.
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ तौर पर कहा कि बिहार में 15 मई से एनपीआर को लेकर काम शुरू हो जाएगा. जो कि 28 मई तक चलेगा.साथ ही डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया कि पहले चरण में इस दौरान मकान का सूचीकरण किया जाएगा उसके बाद मकान की गणना किया जाएगा. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जनगणना कार्य से इनकार करने पर सरकारी अधिकारी के लिए अर्थदंड और 3 साल की सजा का प्रावधान है. डिप्टी सीएम ने कहा कि NPR कार्य से इनकार करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ साथ 1 हजार अर्थदंड का प्रावधान किया गया है.