जेडीयू-आरजेडी के बाद अब कांग्रेस का पोस्टर, नीतीश मोदी से ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेलेगा महागठबंधन

City Post Live - Desk

जेडीयू-आरजेडी के बाद अब कांग्रेस का पोस्टर, नीतीश मोदी से ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेलेगा महागठबंधन

सिटी पोस्ट लाइवः 2020 चुनावी साल है और साल की शुरूआत से हीं यह संकेत मिलने लगे हैं कि चुनावी साल में बिहार की सियासत का पारा कितना गर्म रहना वाला है। साल के शुरूआत से हीं बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है। पहले जेडीयू ने पोस्टर लगाया तो बाद में आरजेडी ने उस पोस्टर के जवाब में दूसरा पोस्टर लगाया और अब कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया है। पटना की सड़कों पर बिहार कांग्रेस की ओर से जो पोस्टर लगवाए गये हैं उसमें एनडीए को चेतावनी दी गयी है कि महागठबंधन चुनावी साल में टेस्ट मैच नहीं खेलेगा बल्कि ट्वेंटी ट्वेंटी मैच खेलेगा। क्रिकेट की थीम पर बने इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, उपेन्द्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मदन मोहन झा को क्रिकेट के ड्रेस में दिखाया गया है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार, नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, गिरिराज सिंह और सुशील मोदी को दिखाया गया है।

पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को उनके पुराने वायदे भी याद दिलाये गये हैं। पोस्टर में लिखा है-‘ मिट्टी में मिल जायेंगे भाजपा में न जायेंगे कि बात कहने वाले दूसरे के मिट्टी और भूत की कहानी सुनाकर बिहार की जनता को खुद के वादों से ना भटकायें। नीतीश जी के पिछले वादे। गरीबों का पलायन रोकेंगे? बिहार में फैक्ट्रियां लगायेंगे, अपराध, महिला अत्याचार पर लगाम लगायेंग, विशेष राज्य का दर्जा दिलायंेगे, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य को दूर करेंगे, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी मिटाएंगे।

जाहिर है इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने भी 2020 के चुनावी जंग का आगाज कर दिया है और जिस तरह से कांग्रेस की ओर से लगाये गये इस पोस्टर में सोनिया, लालू, राहुल, ‘मांझी, कुशवाहा, तेजस्वी सबको दिखाया गया है उससे यह संदेश देने की कोशिश भी की गयी है कि महागठबंधन एकजुट है और इसी एकजुटता के साथ चुनावी साल में एनडीए से भिड़ंत होगी।

Share This Article