भीषण ठंड से गरीबों को बचाने के लिए आगे आने लगे हैं गावं के लोग, बाँट रहे हैं कम्बल.
सिटी पोस्ट लाइव : नेता तो जाड़े में कम्बल और कपडे बांटे अक्सर नजर आ जाते हैं लेकिन इस साल पड़ रही कडाके की ठण्ड में आम लोग भी गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.उन्हें ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल और खाने पीने की चीजें दे रहे हैं. नेता तो कम्बल इसलिए बाँटते हैं कि जनता चुनाव में उन्हें याद रखेगी और उन्हें वोट देगी लेकिन आम लोग तो बिना किसी स्वार्थ के गरीब लोगों को इस भीषण ठंड से बचाने के लिए आगे आ रहे हैं.
ऐसे ही एक सख्श है आरा जिला के शाहपुर थाने के सह्जौली गावं के दिनेश ओझा.दिनेश ओझा दिन रात समाज सेवा में लगे रहते हैं. इसबार कडाके की ठण्ड में जब उन्होंने अपने गावं के लोगों को ठिठुरते देखा तो एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर दिया.ठण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का मतलब किसी की समझ में नहीं आया. लेकिन गीत संगीत का आनंद लेने जैसे ही लोग आये उनके बीच उन्होंने कम्बल का वितरण शुरू कर दिया. कम्बल ही नहीं बल्कि खाने के लिए चुडा गुड़ का भी वितरण किया.
गावं के एक सामान्य व्यक्ति द्वारा इस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने और कबल बाटने को लेकर कानिफुसी शुरू हो गई. कहीं दिनेश ओझा चुनाव लड़ने की तैयारी तो नहीं ककर रहे. लेकिन दिनेश ओझा ने तुरत उनका भ्रम दूर कर दिया.उन्होंने कहा कि उनके इस कार्यक्रम का मकसद चुनाव लड़ना नहीं बल्कि गावं के समर्थ लोगों के बीच ये संदेश देना है कि उन्हें अपने पड़ोस में रहने वाले गरीबों की चिंता भी करनी चाहिए.दिनेश ओझा की इस मुहीम से लोग बहुत खुश हैं .उनकी देखादेखी अब दुसरे लोग भी जाड़े में गरीबों की मदद के लिए आगे आने लगे हैं.