नीतीश पर भड़के हुए हैं लालू-राबड़ी, ‘2020 में जनता भूत उतार देगी नीतीश जी’

City Post Live - Desk

नीतीश पर भड़के हुए हैं लालू-राबड़ी, ‘2020 में जनता भूत उतार देगी नीतीश जी’

सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार के भूत वाले बयान को लेकर बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। नये साल के पहले दिन सीएम ने यह बयान दिया था कि खुद लालू यादव ने उन्हें बताया था कि वे सीएम हाउस में भूत छोड़कर आए हैं। इस बयान के बाद से बयानों का सिलसिला सा चल पड़ा है। कल शिवानंद तिवारी ने यह कहा कि नीतीश ने भी लालू के लिए मारक पूजा करवायी थी और आज राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी हमला किया है। लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजगारी, मंहगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भूतही बातें कर रहे हैं।’

वहीं पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। राबड़ी ने लिखा है-‘गरीबों के खेवनहार जब 2005 में सीएम आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था। सीएम आवास में भूत छोड़कर आया हूं। साहब के इस वाक्य का भावार्थ नीतीश जी शायद समझ नहीं पाए। 15 वर्ष बाद भी नीतीश जी आवास में सुबह-सुबह आईना देखते हैं तो उन्हें भूत हीं नजर आता है।’

 

Share This Article