रांची के हिंदपीढ़ी में घर का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान ले उड़े

City Post Live

रांची के हिंदपीढ़ी में घर का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान ले उड़े

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजाम नगर स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान ले उड़े।  इस संबंध में इसतीयाक आलम ने गुरुवार को थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसतीयाक आलम ने बताया कि एक जनवरी को अपराहन तीन बजे वह अपने घर से गुमला स्थित ससुराल गया था। गुरुवार सुबह सात बजे उसके पड़ोसी जहांगीर ने फोन से उसे सूचना दी कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। देखने ऐसा प्रतीत होता है कि चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य 27 को ही गुमला गये थे। पूरा घर खाली था।  घर आने पर देखा कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर चांदी और सोने के कुछ गहने, चूल्हा और 25 हजार नकद रुपये लेकर फरार हो गये है। लगभग तीन लाख रुपये की चोरी हुई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Share This Article