मेरे पास जादुई छड़ी नहीं कि तुरंत ही सभी समस्याओं का समाधान कर दूँ: आलमगीर

City Post Live
मेरे पास जादुई छड़ी नहीं कि तुरंत ही सभी समस्याओं का समाधान कर दूँ: आलमगीर
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: मंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुवार को पाकुड़ पहुँचे महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास कोई जादुई छड़ी नहीं कि तुरंत ही सभी समस्याओं का समाधान कर दूँ। लेकिन आप भरोसा रखें कि अपने अनुभव व आप लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आने वाले पांच वर्षों के दौरान प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करूँगा। ये बातें उन्होंने उनके स्वागत में उमड़े लोगों व महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि मुझे अपने क्षेत्र की एक एक समस्याओं की जानकारी है। बस आप अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मैं प्राथमिकता के आधार पर हर समस्या का समाधान करने की हर संभव कोशिश करूँगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यहाँ के बंद व मंद पड़े पत्थर व बीड़ी उद्योग सहित कोयला खदानों को सुचारु रूप से चालू करवाउँगा ताकि अब यहाँ के जरूरतमंदों को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े। उन्हें यहीं रहकर रोजी रोजगार मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने पारा शिक्षकों व क्षेत्र के किसानों  की समस्याओं के निदान की बात कही। साथ ही यहाँ व्याप्त शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी,बिजली व सड़कों की दशा सुधारने की बात कही।साथ ही कहा कि वृद्धावस्था पेंशन,गरीबों को नियमित राशन उपलब्ध करवाने की बात कही और कहा नगर परिषद द्वारा अप्रत्याशित रूप से की गई टैक्स बढ़ोतरी में भी कमी लाने की बात कही।
Share This Article