शिवानंद तिवारी का खुलासा-‘नीतीश ने लालू के लिए दरभंगा हाउस में करवाई थी मारक पूजा’
सिटी पोस्ट लाइवः कल बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यह बयान दिया कि 1 अणे मार्ग को छोड़ते वक्त आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आवास के कैंपस से 2 फीट मिट्टी ले गये थे. इसके साथ ही घर की दीवारों पर कई जगह छोटी-छोटी पुड़िया भी रखकर गये थे. नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम तो समझ ही नहीं पाए थे कि इसका क्या मतलब है. लालू प्रसाद ने बाद में खुद हंसते हुए कहा था कि वो सीएम हाउस में भूत छोड़कर आए थे। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद शिवानंद तिवारी ने खुलासा किया है कि नीतीश कुमार ने भी लालू के लिए मारक पूजा करवाई थी।
शिवानंद तिवारी ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि-‘ लालूजी ने एक मर्तबा मुझे बताया था कि पटना के दरभंगा हाउस के काली मंदिर में नीतीश कुमार ने मारक पूजा करवाया था। यह पूजा लालू यादव को लक्ष्य कर कराया गया था। वहाँ के पुजारा पुजारी ने सुन लिया कि यह पूजा लालू जी को नुकसान पहुँचाने के लिए कराया जा रहा है। उस पुजारी ने उसकी जानकारी लालू जी को पहुँचा दिया था। शायद लालूजी की ओर से भी उसके लिए इंतजाम किया गया था. चुकी मुझे इन चीजों पर विश्वास नहीं है. इसलिए यह बात मेरे स्मृति से उतर गई थी. नीतीश जी की भूत वाली बात से यह कहानी अचानक स्मरण में आ गई. जाहिर है भूत को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है। पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लालू ने उनके बंगले में भूत छोड़ा था तो उसके बाद शिवानंद तिवारी ने भी यह खुलासा कर दिया कि नीतीश ने भी लालू के लिए मारक पूजा करवाई थी।
आपको बता दें नये साल के पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर कई लोगों से मुलाकात की और उन्हें बधाईयां भी दी. लोगों और नेताओं से नये साल की बधाई स्वीकारने के बाद सीएम हाउस में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. नीतीश कुमार जब बिहार के सीएम बनकर साल 2006 में 1 अणे मार्ग पहुंचे, तब की पुरानी यादों को ताजा करते हुए लालू यादव द्वारा बंगले में भूत छोड़े जाने की बात कही थी।
Comments are closed.