नरम पड़े पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रशांत किशोर से फरियाना कैंसिल
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बीच तनातनी खत्म होती नजर आ रही है क्योंकि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपने तेवर नरम कर लिये हैं। उन्होंने कहा है कि जो बीत गयी सो बात गयी। दरअसल सिर्फ सुशील मोदी नहीं बीजेपी के कई नेता प्रशांत किशोर के एक बयान से नाराज हो गये थे। पीके ने कहा था कि 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच जिस अनुपात में सीटों का बंटवारा हुआ था उसी अनुपात में 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा क्योंकि जेडीयू बड़ी पार्टी है और उसकी भागीदारी भी बड़ी होनी चाहिए।
इस बयान के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने पीके पर हमला किया था। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा था कि डाटा जमा करने वाले लोग सिर्फ अपना फायदा सोंचते हैं, जो लोग बिजनेस करते हैं वो पहले अपने लिए बाजार तैयार करते हैं। सुशील मोदी के इस हमले के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा था कि 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है
। हांलािक अब डिप्टी सीएम सुशील मोदी और प्रशांत किशोर के बीच का झगड़ा खत्म होता नजर आ रहा है। सुशील मोदी ने कहा है कि जो बीत गई सो बात गई. नए साल के मौके पर अपने आवास पर अतिथियों का स्वागत करते हुए सुशील मोदी ने आशा जताई कि राज्य में लोग उसी उत्साह से वोट करेंगे जैसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिखाया था, जब गठबंधन को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी.