पटना में 40 लाख बरामद, ATM का पैसा लेकर भागे थे SIS के सुरक्षाकर्मी
सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. एटीएम में पैसे डालने गए थे SIS के सुरक्षाकर्मी और 4 करोड़ 7 लाख रू लेकर हो गए थे फरार. बैंक का पैसा लेकर भागने वाले SIS के दोनों कर्मी बिहार के रहने वाले थे. रांची पुलिस ने पक्की जानकारी मिलने के बाद पटना के पाटलिपुत्र ईलाके से पैसा लेकर फरार चल रहे दोनों कर्मचारियों को धर दबोचा है. पकडे गए कर्मचारियों की निशानदेही पर राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में छापेमारी की गई जहां से 42 लाख 50 हजार रूपये बरामद किए गए हैं.
बरामद रूपयों को पटना पुलिस ने रांची पुलिस को सौंप दिया है. रांची से एसआईएस कंपनी के दो कर्मी 4 करोड़ 7 लाख 53 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर कंचना झा ने इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ रांची के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.एफआईआर के मुताबिक गणेश और शिवम को 20 एटीएम में पैसे डालने की जिम्मेदारी दी गई थी. पांच दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इन दोनों ने एटीएम में कम पैसे डाले और 4 करोड़ 7 लाख 53 हजार रुपए लेकर गायब हो गए. 15 दिसंबर से इन दोनों ने ऑफिस आना बंद कर दिया.बैंक ऑडिट में जब ATM में कम पैसा डाले जाने का खुलासा हुआ तब कंपनी ने अपने कर्मचारियों के खिलाफ थाणे में शिकायत की.
गौरतलब है कि कई बैंकों ने एटीएम में पैसे डालने का कॉन्ट्रैक्ट निजी सुरक्षा कंपनी एसआईएस कैश सर्विस प्रा. लि. को दे रखा है. कंपनी ने इन अपने ईन दोनों कर्मचारियों को 20 ATM में पैसा डालने का काम सौंपा था.इनमें 15 एटीएम एसबीआई के और पांच एटीएम यूबीआई के हैं. इनमें पैसे डालने के लिए यही दोनों जिम्मेदार थे.कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक किसी भी गबन के लिए एसआईएस कंपनी ही जिम्मेदार है.